Friday 15 July 2016

क्या बुढ़ापा अभिशाप है…!

आजकल सीनियर सिटिजंस को मुख्यत: 3 तरह की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। एक कोशिश बुढ़ापे को करीब से जानने की बुढ़ापे का एक सच यह है कि उस व्यक्ति ने जो सीखा हुआ है उसे वह भूल नहीं सकता और नई चीजें वह सीख नहीं सकता। यानी उसे पिछले सीखे हुए से ही काम चलाना पड़ता है। सीनियर सिटिजंस की मौजूदा हालत के लिए अगर कोई एक बात जिम्मेदार है, तो वह है इस देश का इतिहास। हमारे देश का जन्म ही कुछ इस तरह हुआ कि इसकी कई समस्याओं का कोई समाधान नहीं दिखता। यहां कभी मनुष्य के जीवन को महत्व नहीं दिया गया। अमेरिका और यूरोप में यही फर्क दिखा कि वहां हर व्यक्ति के जीवन की कद्र है। कद्र है इसलिए सबकुछ उसकी सुविधा के लिए बनाया गया है। वहां पैरंट्स जल्दी ही बच्चों से अलग स्वतंत्र जीवन गुजारते हैं। यहां हम लोग सीनियर सिटिजंस की पूजा करते हैं और हमेशा उन्हें अपने साथ रखते हैं, यह हमारे समाज का सकारात्मक पहलू है। वे चाहें ग्रामीण इलाकों में रहते हों या शहरी इलाकों में, सीनियर सिटिजंस के लिए सबसे बड़ी परेशानी स्वास्थ्य समस्याएं हैं। इस मुल्क में सीनियर सिटिजंस के लिए हेल्थ केयर नाम की कोई चीज ही नहीं है। बच्चों के खुद से दूर रहने को मैं कोई समस्या नहीं मानता। यह तो आज के आधुनिक समय की जरूरत बन गई है, हमें उसके हिसाब से ढलना होगा। बच्चों का विदेश जाना भी समस्या नहीं है, बशर्ते कि वे वहीं शादी करके सेटल न हो जाएं। मैं मानता हूं कि नई पीढ़ी का जीवन बहुत फास्ट हो गया है, लेकिन बावजूद इसके वे अपने पसंदीदा काम के लिए टाइम तो निकाल ही लेते हैं। इसलिए यह कहना गलत है कि वे समय की कमी के कारण सीनियर सिटिजंस की देखभाल नहीं कर पाते। दरअसल नई पीढ़ी आत्मग्रस्त होती जा रही है। बसों में वे सीनियर सिटिजंस को जगह नहीं देते। बुजुर्ग अकेलापन झेल रहे हैं क्योंकि युवा पीढ़ी उन्हें लेकर बहुत उदासीन हो रही है , मगर हमें भी अब इन्हीं सबके बीच जीने की आदत पड़ गई है। सीनियर सिटिजंस की तकलीफ की एक बड़ी वजह युवाओं का उनके प्रति कठोर बर्ताव है। लाइफ बहुत ज्यादा फास्ट हो गई है। इतनी फास्ट की सीनियर सिटिजंस के लिए उसके साथ चलना असंभव हो गया है। एक दूसरी परेशानी यह है कि युवा पीढ़ी सीनियर सिटिजंस की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं- घर में भी और बाहर भी। दादा-दादियों को भी वे नहीं पूछते, उनकी देखभाल करना तो बहुत दूर की बात है। जिंदगी की ढलती साँझ में थकती काया और कम होती क्षमताओं के बीच हमारी बुजुर्ग पीढ़ी का सबसे बड़ा रोग असुरक्षा के अलावा अकेलेपन की भावना है। बुजुर्ग लोगों को ओल्ड एज होम में भेज देने से उनकी परिचर्या तो हो जाती है, लेकिन भावनात्मक रूप से बुजुर्ग लोगों को वह खुशी और संतोष नहीं मिल पाता, जो उन्हें अपने परिजनों के बीच में रहकर मिलता है। शहरी जीवन की आपाधापी तथा परिवारों के घटते आकार एवं बिखराव ने समाज में बुजुर्ग पीढ़ियों के लिए तमाम समस्याओं को बढ़ा दिया है। कुछ परिवारों में इन्हें बोझ के रूप में लिया जाता है। वृद्धावस्था में शरीर थकने के कारण हृदय संबंधी रोग, रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों के दर्द जैसी आम समस्याएँ तो होती हैं, लेकिन इससे बड़ी समस्या होती है भावनात्मक असुरक्षा की। भावनात्मक असुरक्षा के कारण ही उनमें तनाव, चिड़चिड़ाहट, उदासी, बेचैनी जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। मानवीय संबंध परस्पर प्रेम और विश्वास पर आधारित होते हैं। जिंदगी की अंतिम दहलीज पर खड़ा व्यक्ति अपने जीवन के अनुभवों को अगली पीढ़ी के साथ बाँटना चाहता है, लेकिन उसकी दिक्कत यह होती है कि युवा पीढ़ी के पास उसकी बात सुनने के लिए पर्याप्त समय ही नहीं होता। मध्यम वर्ग में ज्यादातर बुजुर्गों की समस्या की शुरुआत यहीं से होती है। ध्यान जीवन का आधार है। परमात्मा ने मानव को ध्यान की संपदा देकर भेजा है, जिसे वह फलित करके अपने जीवन को महाजीवन में बदल आत्मनिर्भर हो सकता है। आत्मनिर्भरता धन से नहीं होती। जो खुद अपनी आत्मा पर निर्भर हो, वही आत्मनिर्भरता है। ऊर्जा व शक्ति का स्त्रोत भीतर है, लेकिन उसे बाहर खोजा जा रहा है। अंतस ध्यान में उतर कर ही ऊर्जा स्त्रोत प्रकट किया जा सकता है। किसी मनुष्य से आशा नहीं रखनी चाहिए और परमात्मा से आशा नहीं छोड़नी चाहिए। बुजुर्ग की हालत का रोना हर जगह है, मै तो मानता हूँ की यदि जवानी में आपने अपने बच्चों से ठीक से बर्ताब किया होता तो ये दिन देखने नहीं पड़ते, अपने औलाद को आपने धिक्कारा ,भला बुरा कहा,बहुओं को बेटी बराबर नहीं समझा तो दोष किसका है , हमेसा बहुओं को ताने देना ,मायके से कुछ लाने को कहना और उसकी आलोचना दुसरो से करना क्या गवारा नहीं लगता पूजा करते , जीवन बीता ! अब मुझको आराम चाहिए! कौन यहाँ आकर के, समझे मुझको भी, आराम चाहिए! कुछ दिल वाले दिलदार मिले कुछ मस्ती वाले यार मिले कुछ बिना कहे आते जाते घर बार लुटाते, यार मिले ! कुछ मधुशाला का रस लेने आते है, सुनने गीतों को! कुछ तो इनमें मस्ती ढूँढें कुछ यहाँ खोजते मीतों को कौन यहाँ पर तेरे जैसा हंस, नज़र में आता है! कौन यहाँ गैरों की खातिर तीर ह्रदय पर, खाता है! बिल्व पत्र और फूल धतूरा पंचामृत अर्पित शिव पर! मीनाक्षी सम्मान हेतु, खुद गज आनन्, दरवाजे पर! एक बुजुर्ग घर के बाहर बरामदे में बैठा हर वक्त बुड़बुड़ाता रहता है। बेटे-बहू से असंतुष्ट। , एक मित्र समझाते हुए कहता है कि बूढ़े लोग रुई के गट्ठर के समान होते हैं। शुरू में घर के लोगों के लिए हल्के-फुलके, पर बाद में भीगी रुई से बोझिल हो जाते हैं। रुई हल्की बनी रहे, इसके लिए अपने बच्चों की कुछ बातों को अनदेखा करो, अनसुना रहने दो। चाय के लिए रखा दूध बिल्ली पी गई -तो मान लो कि सचमुच बिल्ली पी गई होगी। मक्की की रोटी नहीं मिली, चावल-दही मिला तो भी प्रेम से जीम लो। सोचो, बहू तुम्हारे नाजुक पेट की देख-भाल कर रही है। पर वृद्ध बदलते नहीं। एक दिन वे नाराज होकर तीर्थ यात्रा पर निकल पड़ते हैं, कभी न लौटने की मंशा से। उनको विदा करते हुए घर के सभी लोगों की आंखें भीग जाती हैं। वे उनसे जल्दी ही लौट आने के लिए मिन्नतें करते हैं। परिवार वाले अचानक उनके बिना असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। अब घर का ध्यान कौन रखेगा। इन के सहारे कहीं भी घूम आते थे। कौन कुत्ते, बिल्ली और अजनबी को हड़काएगा? बैल गाड़ी कुछ दूर निकल जाती है तो वृद्ध को भी अपने मित्र की कही बातें याद आने लगती हैं। बहू-बेटे की मजबूरियां, बच्चों की मासूम शैतानियां -सब साफ -साफ नजर आने लगता है। और फिर आधे से अधिक रास्ता तय कर के भी वे गाड़ी को घर की ओर वापस मुड़वा लेते हैं। दादा दादी , नाना नानी के संरक्षण में बच्चों में आत्मविश्वास और सुरक्षित होने की भावना बढ़ती है। जिन घरोंमें गृहणियां बाहर नहीं जातीं , वहां भी वरिष्ठ सदस्यों की प्रासंगिकता रहती है। पति पत्नी एक मर्यादा में रहते हैं।बात बात में आपे से बाहर नहीं होते। बच्चों को भी उनकी क्रोध ज्वाला से बचने की शीतल शरण स्थलीमिल जाती है। जब तककोई बहुत ही गलत रास्ते पर न जा रहा हो , तब तक रोक टोक से बचें। तभी जिंदगी की रुई की गठरी हल्कीरहेगी। किसी के कंधों पर वजन न पड़ेगा। हां इतनी भी हल्की न हो जाए कि कोई भी फूंक से उड़ा दे! सर पर जो रख दे अपना हाथ, लगता है हर वक्त हँ हमारे साथ, बनी रहे उनकी हम पर छत्रछाया, हर मुश्किल में दिल मांगे उनका साया, उनके कांपते हाथों में भी है शक्ति भरी, उनके आशीर्वाद से ही है जिंदगी हरी-भरी, उनका एक स्पर्श देता है इतनी स्फूर्ति, जैसे माँ का स्पर्श करता जन्नत की पूर्ति, जिस घर में है बुजुर्गों का सम्मान, घर के रथ की है उनके हाथों में कमान, फ़िर कैसे अधूरे रहेंगे वहां किसी के अरमान, काश आज के बच्चे खुशी का राज़ समझ पाते, तो क्यों अंधेरे में अपने वो कदम बढाते, उनको तो बस नही बस पसंद टोका-टाकी, चाहे जिंदगी रहे मुठी में बंद पानी जितनी बाकि, ये युवा पीढी तो माने इसे ही अपनी आज़ादी, नही जानते बिना बुजुर्गों के साए है उनकी बर्बादी, पर हमने भी खायी है कसम आखिरी साँस तक, बुजुर्गों को दिलाएंगे सम्मान हमारे अरमान तक. ‘अहिल्या’ अनुभवों की कुंजी हैं। इसे विषाद नहीं, प्रभु का प्रसाद बनाइए।, बचपन में ज्ञानार्जन कीजिए और जवानी में धनार्जन, पर बुढ़ापे को पुण्यार्जन के लिए समर्पित कर दीजिऐ। बचपन माँ को दिया, जवानी पत्नी को दी और बुढ़ापा पोते-पोतियों को दे देंगे तो सोचिए अपनी सद्गति की व्यवस्था कब करेंगे। आसक्ति की जड़ों को थोड़ा ढीला कीजिये। घर के बेटे और बहुओं को सलाह दूंगा कि अगर घर में कोई वृद्ध हैं तो उन्हें भार मानने की बजाय भाग्य मानिऐ। याद रखें, बूढ़ा पेड़ फल नहीं देता, पर छाया तो देता ही हैं। अपने माता-पिता को भाग्य भरोसे मत छोड़िए। उनके बुढ़ापे को सुखमय बनाने की कोशिश कीजिए। जब उन्होंने हमें प्रेम से पाला तो हम उन्हें विवशता में क्यों पाल रहे हैं। उनकी दुआएँ लीजिए और आने वाली पीढ़ी को संस्कार दीजिए। घर के बुढ़े लोंगों की सेवा करना मुश्किल हैं आप पहले अपने घर की आग बुझाइए फिर औरों के घर पर पानी छिड़किए, इसी में भलाई हैं। बुढ़ापे को बेकार मत समझिए। इसे सार्थक दिशा दीजिए। तन में बुढ़ापा भले ही आ जाए, पर मन में इसे मत आने दीजिए। आप जब 21 के हुए थे तब आपने शादी की तैयारी की थी, अब अगर आप 51 के हो गए हैं तो शान्ति की तैयारी करना शुरू कर दीजिए। सुखी बुढ़ापे का एक ही मन्त्र हैं – दादा बन जाओ तो दादागिरी छोड़ दो और परदादा बन जाओ तो दुनियादारी करना छोड़ दो। अगर आप जवान हैं तो गुस्से को मन्द रखो, नही तो केरियर बेकार हो जाएगा और बूढ़े हैं तो गुस्से को बंद रखो नहीं तो बुढ़ापा बिगड़ जाएगा। बुढ़ापे को स्वस्थ, सक्रिय और सुरक्षित रखिए। स्वस्थ बुढ़ापे के लिए खानपान को सात्त्विक और संयमित कीजिए, सक्रिय बुढ़ापे के लिए घर के छोटे-मोटे काम करते रहिए और सुरक्षित बुढ़ापे के लिए सारा धन बेटों में बाँटने के बजाय एक हिस्सा खुद व खुद की पत्नी के नाम भी रखिए। दवाओं पर ज्यादा भरोसा मत कीजिए। भोजन में हल्दी, मैथी और अजवायन का उचित मात्रा में सेवन करते रहिए, हल्के-फुल्के व्यायाम अवश्य कीजिए अथवा आधा घण्टा टहल लीजिए। घरवालों पर हम भार न लगे और शरीर भी भारी न लगे इसलिए कुछ-न-कुछ करते रहिए। समय-समय पर स्वास्थ्य की जाँच भी करवा लीजिए ताकि कोई बड़ी बीमारी हम पर अचानक हमला न कर बैठे और पचास की उम्र में ही शेष बुढ़ापे की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ कर लीजिए ताकि बच्चों के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए। घर में ज्यादा दखलंदाजी न करे क्योंकि बार-बार की गई टोकाटोकी बेटे-बहुओं को अलग घर बसाने के लिए मजबूर कर देगी। कमल के फूल की तरह घर में रहते हुए भी अनासक्त रहिए, थोड़ा समय प्रभु भक्ति, सत्संग, स्वाध्याय और ध्यान में बिताइये। हो सके तो साल में कम से कम एक बार संबोधि सक्रिय योग शिविर में अवश्य भाग लीजिए, इससे आपको मिलेगी जीवन की नई ऊर्जा, नया विश्वास और अद्भुत आनन्द। एक बनेंगें नेक बनेंगे, प्यार बढ़ाने आये हैं । तपोभूमि मथुरा के नारे , तुम्हें सुनाने आये हैं॥ हम सुधरेंगे युग बदलेगा, यही बताने आये हैं । ऊँच – नीच और जाति-पाँति का, भेद मिटाने आये हैं॥ बुढ़ापा उम्र के कैनवास पर रची गयी एक रचना की तरह है, जहाँ लकीरें आड़ी-तिरछी भले हैं लेकिन सिलवटों की गहराई में अनगिनत कहानियां और रहस्य तथा अनुभव छिपे हैं सीखना क्यों चाहिए ‘ताकि हम रूके न रह सकें’ हम चलते रहें , तो जीवन आसान होगा हमारा जीवन महत्वपूर्ण है’। आग को छूओगे नहीं तो पता कैसे चलेगा। अभ्यास जरूरी है। बिना जाने जीवन जिया नहीं जा सकता। यह सच है और जीवन का सच मृत्यु तक ही है, बाद का किसे पता है कि क्या है फिर क्यों हम बुढ़ापे से बचने की बात करते हैं जबकि हम अच्छी तरह जानते हैं कि हमारा भी बुढ़ापा मुस्कुराता हुआ इंतजार कर रहा है।एक कविता की आखिरी पंक्ति है- अगर सरकती नहीं टांगे, तो इसमें बुराई क्या है, यही बुढ़ापा है, यही सच्चाई है। गानों में बुढ़ापे का जिक्र किसी उपहास की तरह आता है। क्या करूं राम, मुङो बुड्ढा मिल गया। कुछ दिल वाले दिलदार मिले कुछ मस्ती वाले यार मिले कुछ बिना कहे आते जाते घर बार लुटाते, यार मिले ! बचाया गया हर पैसा, कमाए गए पैसे के बराबर है. वादे कर्ज़ के समान होते हैं जिन्हें कभी न कभी चुकाना होता है 8. जब आप विकल्पों पर विचार करते हैं तो बुढ़ापा भी इतना बुरा नहीं लगता I ज्ञान ऐसा ख़ज़ाना होता है जो अपने स्वामी के साथ हमेशा रहता है, जीवन में एक अवसर, अक्सर आता है, इसलिए तैयार रहें, बूढ़ों के पास उन चीज़ों की स्मृतियां होती हैं, जिज्ञासा को जीवित रखा जाना चाहिए. जागेगा इन्सान जमाना देखेगा । नवयुग का निर्माण जमाना देखेगा॥ जीवन के किसी मोड पर जब इन्सान का सामना दुःख से होता है तो वह लगभग विचार शुन्य हो जाता है। दुख से घबराने वाले और दुख में ढूब जाने वाले हम सतही चीज़ों पर ही विचार करते रह जाते हैं। कुछ अति संवेदनशील लोगों के लिए दुख एक टानिक का काम भी करता है और यह भी सच है कि दुःख का वातावरण कला में पैनापन ले आता है "आँसू वास्तव में मोती हैं" पीडा एक सार्वभौमिक प्रेरक तत्व है, जब हम पीडा में उलझे होते हैं तो इससे बाहर आने के उपाय खोजनें लगते हैं और इसके उबरने के लिये अपनी गतिविधियाँ बढा देते हैं यह ठीक ऐसा ही है जैसे दलदल में फसें होनें पर उस से बाहर निकलनें के लिये हाथ-पाँव मारना। हमें अपनी कार्यक्षमता पर भरोसा होना चाहिए और अपने लोगों पर भी विश्वास करना चाहिए। लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जीवन में जो भी घट रहा होता है, उसमें हमसे ऊपर एक परम शक्ति की बड़ी भूमिका रहती है। दुनिया की तमाम दौलत -रिश्ते-ऐशो-आराम-एक बुजुर्ग माँ-बाप कमी को पूरा नहीं कर सकते माँ ना होना शायद सबसे बड़ी बदकिस्मती हो लेकिन मेरी नज़र में सबसे बदक़िस्मत वो है जो जवानी की देहलीज़ पर क़दम रखते ही - गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते ही - 'पति' और 'बाप' बनते ही अपनी माँ-बाप से अलग हो दुनिया का सबसे ज़ालिम बेटा बन जाता है. आज बुजुर्ग माँ-बाप से अलग रहना या उन्हें अलग कर देना महानगरों में एक फैशन बन गया है और बाकि जगहों पर एक 'आदत' - ताकि बूढ़े माँ -बाप को वहां धकेल कर ये तथाकथिक हाई-फाई, उच्च-ख़ानदानी ऊंचे-ऊंचे ओहदों पर बैठे इंसान स्वछन्द, अय्याश जीवन व्यतीत कर सकें. वही माँ बाप जो हमें एक ख़ास मुक़ाम तक पहुंचाते हैं उन्हें हम उनके आखरी दिनों में एक तन्हा मुक़ाम पर छोड़ आते हैं - धिक्कार है ऐसी औलाद पर, बेटों पर - बहुओं पर. एक नज़्म ऐसे बेटों पर लानत स्वरुप आप तक रहा हूँ:- मैं बेटी हूँ, मैं अपनी माँ को अपने साथ ले आई उसे तन्हा, सिसकता छोड़ जब आया मेरा भाई मैं बेटी हूँ, मैं अपनी माँ को अपने साथ ले आई है बस अपनी ही बीवी और बच्चों से उसे मतलब उसी को भूल बैठा है, जो दुनिया में उसे लाई जो जैसा बीज बोता है, वो फल वैसा ही पाता है बुढ़ापा तुझपे भी आएगा, क्यूँ भूला ये सच्चाई जो मन्नत मांगते थे बस हमें बेटा हो, बेटा हो उन्हें बेटी की क़ीमत अब बुढ़ापे में समझ आई वो बूढ़ी हो गयी, तो अब उसे, इक बोझ लगती है जवानी, अपने बच्चों के लिए, जिसने थी झुलसाई वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई तेरा बेटा जो देखेगा, वही तो वो भी सीखेगा तू अपने वास्ते, हाथों से अपने, खोद ना खाई बुजुर्गों की जीवन-संध्या पूरी गरिमा और बिना किसी अभाव के बीते- यह हर सभ्य समाज का नैतिक दायित्व है। भारत में बुजुर्गों के साथ सम्मान का बरताव करने की गौरवशाली परंपरा रही है लेकिन ज्यों-ज्यों भारत आगे बढ़ रहा है, यहां के बुजुर्गों की दयनीय दशा गहरे शर्म और चिन्ता का विषय बनते जा रही है , मानों इनके लिए किसी के पास समय ही नहीं है। अपने घर-परिवार के सदस्यों के हाथो त्यक्त बुजुर्ग बहुधा एकाकी जीवन बिताने को बाध्य हैं, वह भी एक ऐसे वक्त में जब उन्हें साहचर्य और देखभाल की सबसे ज्यादा जरुरत है।. भारत के बुजुर्गों के बारे में कुछ कड़वे तथ्य - भुखमरी का शिकार होने वाले लोगों में सर्वाधिक संख्या बुजुर्गों की है ।- तकरीबन 60 फीसदी बुजुर्गों को अपनी जीविका चलाने के लिए काम करना पड़ रहा है । देश का बदलता हुआ सामाजिक-आर्थिक परिवेश बुजुर्गों की दशा को और ज्यादा दयनीय बना रहा है। आज के समय में कामगार तबके में पलायन एक नियम सा बन गया है। परिवार के युवा सदस्य काम के लिए घर छोड़कर निकल जाते हैं और बुजुर्ग बिना किसी आर्थिक या फिर देखभाल जैसी अन्य सहायता के घर में निराश्रय रह जाते हैं बेहतर सोच ही बेहतर जिन्दगी का रास्ता है। मनुष्य के विचार ही उसकी जिन्दगी के स्तर को मापने का सबसे उपयुक्त पैमाना हैं। लोग घटिया जीवन इसलिए नहीं जीते कि उनके पास जीवन जीने के लिए बेहतर साधन नहीं होते बल्कि वह ऐसा जीवन इसलिए जीते हैं कि उनकी सोच निम्न स्तर की होती है। दुख की बात यह है कि वे यह बात समझ ही नहीं पाते हैं और बेहतरी की तलाश में अपनी सोच और विचारों को तुच्छ बनाते चले जाते हैं। “बेहतर जिन्दगी का रास्ता एक बेहतर सोच से होकर गुजरता है।” छोटी सोच से भला बड़ी जिन्दगी की उम्मीद कैसे की जा सकती है। इस बात को आप स्वयं आजमा सकते हैं। आप इसी समय अपने दिमाग में एक घटिया विचार ले आइए, फिर देखिए कि उसका क्या असर आपकी जिन्दगी पर पड़ता है और अगर आप अच्छा विचार रखते हैं, तब देखिए कि इसका क्या प्रभाव होता है। जीवन को अच्छा बनाने की कोशिश में लगे लोग यदि अपने विचारों पर गौर करें तो उन्हें इसका समाधान मिल जाएगा लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है। बेहतरी की तलाश में हम अपनी सोच को और घटिया बना लेते हैं। इससे भले ही हम सांसारिक तौर पर तमाम भौतिक संसाधन हासिल कर लेते हैं लेकिन मन और आत्मा से और दुखी और निराश होते चले जाते हैं। ऐसे लोग फिर ईश्वर, भाग्य और परिस्थितियों को दोष देते हैं लेकिन अपनी सोच को नहीं बदल पाते हम इस पल में कैसा महसूस कर रहें है , वो किसी भी दूसरी चीज़ से ज्यादा जरुरी है . क्योंकि हमारा वर्तमान ही हमारी आगे की जिन्दगी का रूप तय करता है . भावनाओं के बिना सिर्फ सोंच और शब्द से हम अपनी जिन्दगी नहीं बदल सकते है हम जितना बेहतर या ख़ुशी महसूश करते है, उतना ही ज्यादा प्रेम देते है और बदले में वो ही लौट कर हमारे पास आता है.गलत सोंच में प्रेम का अंश नहीं होता. इसको हम छोटी सी बात से समझ सकते है . प्रेम - घृणा, कृतज्ञता - ऊब , आनंद - चिंता , उत्साह - क्रोधरोमांच - क्रोधजोश -हताशा ,ग्लानिआशा -भय, आलोचनासंतुष्टि- निराशा, घृणा यदि ज्यादातर समय हम ठीक महसूश करते है, तो हम इस ठीक सोंच को ही अपने अनुकूल मान सकते है. "प्रेम का पैमाना बगैर पैमाने के प्रेम देना है . अगर हम पैसे की बात करें तो उपयुक्त धन न होने के कारण हम धन के बारे में सोचते समय बुरा महसूस करते है तो हमें आमदनी के रास्ते में असफलता ही मिलेगी. हर चीज़ का सम्बन्ध हमारी सोंच से है . पैदा हुए और चल पड़े, ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब हैं, थाम कर हाथ जिंदगी का, बढ़ रहे मगर मौत के करीब हैं न कर भरोसा जिंदगी का, बिक जाएगा तू भी इक दिन है दौलत बेशक़ पास तेरे, पर जिंदगी हमेशा से गरीब है जिंदगी के इस तालाब में, कांटा है मौत का हरदम कौन मछली कब फंसे, अपना अपना सबका नसीब है पाक-साफ था बचपन, पर पाप से बच पाए कम ही यहाँ इसी जहाँ में मिली सजा, ढो रहे अपना ही अब सलीब हैं साथ न जाएगा किसी के कोई, मंजिल बेशक सब की एक जिंदगी के इस सफर में, न कोई दोस्त है न कोई रक़ीब है / अपना अपना सबका नसीब है जिंदगी नेक्स्ट महज एक मैगजीन ही नहीं, बल्कि एक कोशिश है उन सवालो के जवाब तलाशने की, जो पल पल हमारे दिलोदिमाग में भविष्य को लेकर घुमड़ते रहते हैं. भावी जीवन के पूर्वानुमान का अभ्यास एक कला भी है और विज्ञान भी. जो अतीत के अनुभवों और वर्तमान परिस्थितियों पर आधारित है. हर कला या हर विज्ञान की तरह इसकी भी अपनी कुछ सीमाएं हैं,लेकिन इससे इसकी उपयोगिता,जरुरत और महत्व कम नहीं हो जाता. भविष्य जो अन्जान है, आशाओं,आशंकाओं,चुनौतियों से भरा है...उसकी आधारशिला उस आज पर ही रखी होती है,जिसे हम वर्तमान में जी रहे हैं. भविष्यविज्ञान अथवा फ्युचरोलोजी इसी आधारशिला की तलाश और स्थापना में मदद करती है...

No comments:

Post a Comment